मध्य प्रदेश पीजीसीएल जूनियर इंजिनियर, अकाउंट ऑफिसर ऑनलाइन फॉर्म 2019

मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने जूनियर इंजिनियर और अकाउंट ऑफिसर के पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे हैं। इस  आवेदन से सम्भिन्धित सभी नीचे दी जा रही है। अगर आप इच्छुक हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जरुर करें

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 29/01/2019
अंतिम तिथि: 28/022019

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, पिछड़ी और अन्य राज्य के अभ्यर्थी को 1000 ₹ ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा
  • अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थी को 800 ₹ ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा

आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 45 वर्ष (मध्य प्रदेश निवासी)
अधिकतम आयु: 25 वर्ष (अन्य राज्य)

शैक्षिक योग्यता

पदनाम योग्यता
जेई (मैकेनिकल)मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री
जेई (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री
जेई (इलेक्ट्रॉनिक्स)इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकम्यूनिकेशन/ या इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री
एओ (अकाउंट ऑफिसर)
सीए या एम्बीए (फाइनेंस)/पीजीडीएम्(फाइनेंस) की डिग्री 60% अंको के साथ
अनुसूचित/अनुसूचित जन जाति: 50% अंक

पदों की संख्या

पदनामपदों की संख्या
सामान्यपिछड़ीअनुसूचितजनजातियोग
अकाउंट ऑफिसर0104040009
जेई (मैकेनिकल)1705070433
जेई (इलेक्ट्रिकल)0502020211
जेई (इलेक्ट्रॉनिक्स)0601020211
योग2912150864

कैसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • आवेदन से पहले एक बार Notification जरुर डाउनलोड करें
  • Official Website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Click Here to view in English

Post a Comment

Previous Post Next Post